एक प्रकार का कार्य है, जिसे सोच कर किसी कार्य को करने की सोच है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

योजना संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. किसी काम में लगाने की क्रिया या भाव । नियुक्त करने की क्रिया । नियुक्ति ।

२. प्रयोग । व्यव- हार । इस्तमाल ।

३. जोड़ । मिलान । मेल । मिलाप ।

४. बनावट । रचना ।

५. घटना ।

६. स्थिति । स्थिरता ।

७. व्यवस्था । आयोजन । जैसे,—उन्होने इसकी सब योजना कर दी है ।

८. किसी बड़े काम को करने का विचार या आयोजन । भावा कार्यों के संबंध में व्यवस्थित विचार । स्कीम । जैसे,— म्युनिसिपैलिटी की नगरसूधार की योजना सरकार ने स्वीकृत क/?/ला ।