प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

योगिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. रणपिशाचिनी ।

२. एक लोक का नाम ।

३. आषाढ़ कृष्णा एकादशी ।

४. योगयुक्ता नारी । योगाभ्यासिनी । तपस्विनी ।

५. आवर्ण देवता । ये असंख्य है जिनमें से चौंसठ मुख्य हैं ।

६. अठ विशिष्ट देवियाँ जिनके नाम इस प्रकार है ।— (१) शैलपुत्री, (२) चंद्रघंटा, (३) स्कंदमाता, (४) कालरात्रि, (५) चंडिका (६) कूष्मांडी (७) कात्यायनी और (८) महागौरी ।

७. ज्योतिष शास्त्रानुसार ये आठ देवियाँ— ब्रह्माणी, माहेश्वरी, कौमारी, नारायणी, वाराही, इंद्राणी, चामुंडा, और महालक्ष्मी ।

८. तिथिविशेष में दिग्विशेषावस्थित योगिनी ।

९. तत्काल योगिनी । १० काली की एक सहचरी का नाम ।

११. देवी । योगमाया ।