प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

यूनिवर्सिटी संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] वह संस्था जो लोगों को सब प्रकार का उच्च कोटि की शिक्षाएँ देती, उनकी परीक्षाएँ लेती और उन्हें उपाधियाँ आदि प्रदान करती है । विश्वविद्यालय । विशेष— ऐसी संस्था या तो राजकीय हुआ करती है अथवा राज्य की आज्ञा से स्थापित होती है; और उसकी परीक्षाओं तथा उपाधियों आदि का सब जगह समान रूप से मान होता है ।