यूनानी
संज्ञा
- यूनान का निवासी या यूनानी मूल का।
नामवाचक संज्ञा
- यूनानी लोगों की भाषा जो यूनान में और यूनानी प्रवासियों द्वारा अन्य स्थानों पर बोली जाती है।
- यूनानी भाषा की लेखन लिपि।
विशेषण
- यूनान, यूनानी लोगों, या यूनानी भाषा का या से सम्बन्धित।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
यूनानी ^१ वि॰ [फ़ा॰ यूनान+ई (प्रत्य॰)] यूनान देश संबंधी । यूनान का ।
यूनानी ^२ संज्ञा स्त्री॰
१. यूनान देश की भाषा ।
२. यूनान देश का निवासी ।
३. यूनान देश की चिकित्साप्रणाली । हकीमी । विशेष— फारस के प्राचीन बादशाह अपने यहाँ यूनान के चिकि- त्सक रखते थे, जिससे वहाँ की चिकित्साप्रणाली का प्रचार एशिया के पश्चिमी भाग में हुआ । इस प्रणाली में क्रमशः देशी चिकित्सा भी मिलती गई । आजकल जिसे यूनानी चिकित्सा कहते हैं, वह मिली जुली है । खलीफा लोगों के समय में भारत- वर्ष से भी अनेक वैद्य बगदाद गए थे, जिससे बहुत से भारतीय प्रयोग भी वहाँ की चिकित्सा में शामिल हुए ।