हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

युग्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह गाड़ी जिसमें दो घोडे़ या बैल जोते जाते हों । जोड़ी ।

२. वे दो पशु जो एक साथ गाड़ी में जोते जाते हों । जोड़ी ।

युग्य ^२ वि॰

१. जो जोता जाने योग्य हो ।

२. जो जोता जानेवाला हो ।

३. खींचा हुआ । वहन किया हुआ (रथ आदि) । जैसे, अश्वयुग्य रथ=घोड़े द्वारा खींचा हुआ रथ (को॰) ।