प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

याद ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फा॰]

१. स्मरण शक्ति । स्मृति । जैस,— आपकी याद की मैं प्रशंसा करता हूँ ।

२. स्मरण करने की क्रिया । जैसे,— मैं अभी आपको याद ही कर रहा था । क्रि॰ प्र॰—करना ।—दिलान ।—पड़ना ।—रखना ।—रहना ।—होना ।

याद ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ यादस्]

१. मछली, मगर आदि जलजंतु

२. पानी (को॰) ।

३. नदी (को॰) ।

४. शुक्र । वीर्य (को॰)

५. मनोरथ (को॰) ।