हिन्दी

क्रिया

कहीं चलना या एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना यात्रा कहलाता है।

उदाहरण

  • हमें प्रति दिन पैदल यात्रा करनी चाहिए।

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

यात्रा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की क्रिया । सकर ।

२. प्रयाण । प्रस्थान ।

३. दर्शनार्थ देवस्थानों को जाना । तीर्थाटन ।

४. उत्सव ।

५. निर्वाह । व्यवहार ।

६. बंग देश में प्राचलित एक प्रकार का अभिनय, जिसमें नाचना और गाना भी रहता है । यह प्राय रासलीला के ढग का होता है ।

७. यात्रा करनेवालों का दल वा समूह (को॰) ।

८. मार्ग । राह (को॰) ।

९. समय बिताना । कालक्षेप करना (को॰) ।

१. युद्ध यात्रा । चढ़ाई (कौटि॰) ।