याचना
याचना का अर्थ होता है माँगना।
उदाहरण
- स्वत: की शक्ति न रहे तो दूसरों के आगे याचना करनी पड़ती है।
- श्रेष्ठता और उच्चता के विकास के लिए किसी की याचना नहीं करनी पड़ती।
- क्षमा पर्व पर जैन समाज के लोग सभी जनों से अपनी जानी-अन्जानी भूलों के लिए क्षमा याचना करते हैं।
मूल
- याचना संस्कृत मूल का शब्द है।
अन्य अर्थ
- अनुरोध
- अरज
संबंधित शब्द
- याचक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
याचना ^१ क्रि॰ सं॰ [सं॰ याचन] प्राप्त करने के लिये विनती करना । प्रार्थना करना । माँगना ।
याचना ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] माँगने की क्रिया ।