याचक का अर्थ होता है भिक्षुक।

उदाहरण

  • यथाशक्ति याचक की याचना पूर्ण करना चाहिये।
  • देवराज इन्द्र कर्ण के पास याचक बन कर गये।
  • दैत्यराज बलि के पास से कोई याचक खाली हाथ नहीं जाता था।

मूल

  • याचक संस्कृत मूल का शब्द है।

अन्य अर्थ

  • भिखारी
  • माँगने वाला

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

याचक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जो माँगता हो । माँगनेवाला । उ॰— (क) चातक ज्यौं कार्तिक के मेघ तें निराश होत, याचक त्यों तजत आस कृपण के दान की ।—हृदयराम (शब्द॰) । (ख) जनि याँचै ब्रजपति उदार अति याचक फिरि न कहावै ।— केशव (शब्द॰) ।

२. भिखमंगा । यौ॰—याचकवृत्ति ।