यशोदा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. नंद की स्त्री जिन्होंने श्रीकृष्ण को पाला था । विशेष दे॰ ' नंद' ।
२. दिलीप की माता का नाम ।
३. एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में एक जगण और दो गुरु वर्ण होते है । जैसे, जपौ गुपाला । सुभीर काला । कहँ यशोदा । लहै प्रमोदा ।