यक्षकर्दम
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनयक्षकर्दम संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्रकार का अंगलेप जो कपूर, अगरु, कस्तूरी और कंकोल मिलाकर बनाया जाता है । कहते हैं, यक्षों को यह अंगलेप बहुत प्रिय है । उ॰— आजु आदित्य जल पवन पावन प्रबल चंद्र आनंदमय ताप जग को हरौ । गान किन्नर करहु, नृत्य गंधर्वकुल, यज्ञ विधि लक्ष उर यक्षकर्दम घरौ ।— केशव (शब्द॰) ।