प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

यकोला संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का मझोला पेड़ जिसके पत्ते प्रतिवर्ष शिशिर ऋतु में झड़ जाते हैं । विशेष— इसकी लकड़ी अंदर से सफेद और बड़ी मजबूत होती है तथा संदूक, आरायशी सामान आदि बनाने के काम आती है । इसे मसूरी भी कहते हैं ।