प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

यकअंगी ^१ वि॰ [हिं॰ एक+अंगी]

१. एक अंगवाला ।

२. एक (पत्नीया पति) के साथ रहनेवाला (या वाली) । उ॰— बहुरंगी जित तितहिं सुख यकअंगी कर अंत । जिमि गणिका निधरक रहति दहति सती बिनु कंत ।—विश्राम (शब्द॰) ।

३. एक ही के अश्रित । एक ही पर रहनेवाला । एकनिष्ठ ।

४. दे॰ 'एकांगी' ।

यकअंगी ^२ संज्ञा स्त्री॰ दे॰ 'एकांगी' ।