प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

यंत्री संज्ञा पुं॰ [सं॰ यन्त्रिन्]

१. यंत्र मंत्र करनेवाला । तांत्रिक ।

२. बाजा बजानेवाला । उ॰—सूरदास स्वामी के चलिवे ज्यों यंत्री बिनु यंत्र सकात ।—सूर (शब्द॰) ।

३. नियत्रण करने या बाँधनेवाला ।