हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मौसिमी वि॰ [अ॰]

१. समयोपयोगी । काल के अनुकूल ।

२. ऋतु संबंधी । ऋतु का । जैसे, मौसिमी फल, मौसिमी मिठाई ।

मौसिमी बुखार संज्ञा पुं॰ [अ॰ मौसिमी+फा॰ बुखार] चैत या भादौं कुआर में होनेवाला ज्वर ।