प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मौला ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] उत्तरी भारत में होनेवाली एक प्रकार की बेल जिसकी पत्तियाँ एक बालिश्त तक लंबी होती है । जाड़े के दिनों में इसमें आध इंच लंबे फूल लगते हैं । इसके तने से एक प्रकार का लाल रंग का गोंद निकलता है । यह बेल जिस वृक्ष पर चढ़ती है, उसे बहुत हानि पहुँचाती है । मूला । मल्हा बेल ।

मौला ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. स्वामी । मालिक ।

२. ईश्वर । परमेश्वर ।

३. दासता से मुक्त दास [को॰] ।