मौल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमौल ^१ वि॰ [सं॰]
१. मूल से संबंध रखनेवाला ।
२. मौरूसी । पैतृक ।
३. परंपरागत । परंपराप्राप्त (को॰) ।
मौल ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. प्राचीन काल के एक प्रकार के मंत्री ।
२. बड़ा जमीदार । तालुकेदार । भूस्वामी । विशेष—मनु ने लिखा है कि ग्राम के सीमा संबंधी विवाद को सामंत और यदि सामंत न हो तो मौल निपटावे ।