प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मौजूदा वि॰ [अ॰ मौजूदह्] वर्तमान काल का । जो इस समय मौजूद हो । प्रस्तुत । उ॰—चूँकि उर्दू की एक बेनजीर तारीख (आवे हयात) मुल्क में मौजूद है; लेहाजा किताब का जियादह हिस्सा संस्कृत, हिंदी और मौजूदा हिंदी के जिक्र खैर से मामूर होगा ।—जमाना (शब्द॰) ।