हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मोही ^१ वि॰ [सं॰ मोहिन्] [वि॰ स्त्री॰ मोहिनी] मोहित करनेवाला ।

मोही ^२ वि॰ [हिं॰ मोह + ई (प्रत्य॰)]

१. मोह करनेवाला । प्रेम करनेवाला ।

२. लोभी । लालची ।

३. भ्रम या अविद्या में पड़ा हुआ । अज्ञानी ।