मोरनी
संज्ञा
मयूरी, एक प्रकार का पक्षी (स्त्री॰)
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
मोरनी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ मोर का स्त्री॰ रुप]
१. मोर पक्षी की मादा । उ॰—चितै चकोरनी चकोर मोर मोरनी समेत, हस हंसिनी समेत सारिका सबै पढ़ैं ।—केशव (शब्द॰) ।
२. मोर के आकार का अथवा और किसी प्रकार का एक छोटा टिकड़ा जो नथ में पिराया जाता है और प्रायः होंठों के ऊपर लटकता रहता है ।