मोरछल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमोरछल संज्ञा पुं॰ [हिं॰ मोर + छड़ ] मोर की पुँछ के परों को इकट्ठा बाँधकर बनाया हुआ लंबा चँवर जो प्रायः देवताओं ओर राजाओं आदि के मस्तक के पास डुलाया जाता है । उ॰— (क) अगल बगल बहु मनुज मोरछल चँबर डोलावत ।—गोपाल (शब्द॰) । (ख) चारु चोंर चहुँ ओर चलावै मोरछलान डोलाई ।—रघुराज (शब्द॰) ।