प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मोमी वि॰ [फा़॰]

१. मोम का बना हुआ । जैसे, मोमी, मोती, मोमी पुतला ।

२. मोम का सा ।

मोमी मोती संज्ञा पुं॰ [फा़॰ मोमी + सं॰ मौक्तिक] मोम से बना मोती । एक प्रकार का नकली मोती । उ॰—चमकीले और बड़े बड़े मोमी मोतियों से सजे बाल खुब ही मजा दे रहे थे ।— शराबी, पृ॰ २९ ।