मोटिया
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमोटिया ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ मोटा + इया (प्रत्य॰)] मोटा और खुरखुरा देशी कपड़ा । गाढा़ । गजी खद्दड़ । सल्लम । जैस,—वे मोटिया पहिनना ही आधिक पसंद करते हैं ।
मोटिया ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ मोटा ( = बोझ) + इया (प्रत्य॰)] बोझ ढोनेवाला कुली । मजदूर । उ॰—मोटियों को भाड़े के कपड़े पहनाकर तिलंगा बनाते हैं ।—शिवप्रसाद (शब्द) ।