प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मोटर संज्ञा पुं॰ [अँ॰]

१. एक विशेष प्रकार की कल या यंत्र जिससे किसी दूसरे यंत्र आदि का संचालन किया जाता है । चलानेवाला यंत्र ।

२. एक प्रकार की प्रसिद्घ छोटी गाड़ी जो इस प्रकार के यंत्र की सहायता से चलती है । मोटरकार । विशेष—इस गाड़ी में तेल आदि की सहायता से चलनेवाला एक इंजिन लगा रहाता है जिसका संबंध उसके पहियों से होता है । जब यह इंजिन चलाया जाता है तब उसकी सहायता से गाड़ी चलने लगती है । यह गाड़ी प्राय़ः सवारी और बोझ ढोने अथवा खींचने के काम में आती है । यौ॰—मोटर कार = छोटी मोटर गाड़ी । मोटर । हवागाड़ी । उ॰—एक मोटर कार द्वार पर आकार रुकी ।—गबन, पृ॰ ११ । मोटर गाड़ी = मोटरकार । मोटर ड्राइवर = मोटर गाड़ी चलानेवाला । मोटर बोट = मोटर इंजन से चलनेवाली नाव । मोटर साइकिल = मोटर यंत्र से चलनेवाली साइकिल ।