मैथुन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

मैथुन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. स्त्री के साथ पुरूष का समागम । संभोग । रतिक्रीड़ा ।

२. विवाह संस्कार (को॰) ।

३. अग्न्या- धान (को॰) । यौ॰—मैथुनगमन = संभोग । रतिक्रीड़ा । मैथुनज्वर = कामज्वर । मैथुनवैराग्य = रति या संभोग से विरत हो जाना । इंद्रिय- निग्रह ।