मैत्रेय
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमैत्रेय संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक बुद्ध नाम जो अभी होनेवाले हैं ।
२. भागवत के अनुसार एक ऋषि का नाम जो पराशर के शिष्य थे और जिनसे विष्णुपुराण कहा गया था ।
३. सूर्य ।
४. प्राचीन काल की एक वर्णसंकर जाति जो पिता और अयोगव माता से उत्पन्न कही गई है । इसका काम दिन रात की घड़ियों को पुकारकर बताना था ।