प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मैटर संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. कागज पर लिखा हुआ कोई विषय जो 'कंपोज' करने के लिये दिया जाय । वह लिखी हुई कापी जो ' कंपोज' करने के लिये लिये दी जाय । जैसे,—पहले फमें के लिये एक कालम का मैटर और चहिए (कंपोजीटर) ।

२. कंपोज किए हुए टाइप या अक्षर जो छापने के लिये तैयार हों ।