प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मै पु ^१ अव्य॰ [सं॰ मय] दे॰ 'मय' । उ॰—श्रम सीकर साँवरि देह लसै मनो राशि महातमा तारक मै ।—तुलसी (शब्द॰) ।

मै ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] मदिरा । शराब । उ॰—कर्ज की पीते थे मै लेकिन समझते थे कि हाँ । रंग लाएगी हमारी फाकामस्ती एक दिन ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ ४७७ । यौ॰—मैकदा = दे॰ 'मैखाना' । मैकश । मैकशी = दे॰ 'मैषरस्ती' । मैखाना । मैषरस्त = शराबखोर । शराबी । मैपरस्बी = शराब- खोरी । मदिरापान की लत ।

मै ^३ अव्य॰ [अ॰] साथ । सहित । जैसे, मैसरोसामान, मैंखर्च आदि ।