प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मेहरा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ मेहरी]

१. स्त्रियों की सी चेष्टावाला । स्त्री प्रकृतिवाला । जनखा ।

२. स्त्रियों में रहनेवाला ।

३. जुलाहो की चरखी का घेरा ।

मेहरा ^२ संज्ञा पुं॰ [मेहरचंद (मूलपुरुष)] खत्रियों की एक जाति ।

मेहरा पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ मेघ, प्रा॰ मेह + हिं॰ रा (प्रत्य॰)] दे॰ 'मेह' । उ॰—उघरि उघारी अब बरसन लाग्यौ अचरज को यह मेहरा ।—घनानंद, पृ॰ ३३९ ।