मेवा
संज्ञा
सम्पादन- एक प्रकार का फल
उदाहरण
सम्पादन- मेवा खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमेवा ^१ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ मेवह्]
१. खाने का फल ।
२. किसमिस, बादाम, अखरोट आदि सुखाए हुए बढ़िया फल । उ॰—बिबिध मधु मेवा भोग रचाय ।—घनानंद॰, पृ॰ ५६१ ।
मेवा ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] सूरत के गन्ने की एक जाति जिसे 'खजुरिया' भी कहते हैं ।