मेला
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमेला ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मेलक]
१. बहुत से लोगों का जमावड़ा । भीड़ भाड़ ।
२. देवदर्शन, उत्सव, खेल, तमाशी आदि के लिये बहुत से लोगों का जमावड़ा । जैसे, माघमेला, हरिहरक्षेत्र का मेला । यौ॰—मेला ठेला । मेला तमाशा । मुहा॰—मेला भरना = किसी खेल तमाशी या उत्सव में काफी भीड़- भाड़ एकट्ठी होना । मेला लगना = जमाव होना । भीड़ लगना ।
मेला ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. बहुत से लोगों का जमावड़ा ।
२. मिलन । समागम । मिलाप ।
३. स्याही । रोशनाई ।
४. अजंन ।
५. महानीली ।