मेट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमेट ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] सफेदी किया हुआ मकान जिसमें कई खंड वा मरातिब हों [को॰] ।
मेट ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. मजदूरों का अफस़र या सरदार । टंडैल । जमादार ।
२. जहाज का एक कर्मचारी जिसका काम जहाज के अफसर की सहायता करना है ।
३. संगी । साथी । जैसे, क्लास मेट ।