मेज
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
मेज ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार की पहाड़ी घास जो हिमालय पर ५००० फुट की ऊँचाई तक पाई जाती है और जिसे घोड़े और चौपाए बड़े चाव से खाते हैं ।
मेज ^२ संज्ञा स्त्री॰ [पुर्त॰ /?/ फ़ा॰ मेज़] लंबी चौड़ी और ऊँची चौकी जो बैठे हुएः आदमी के सामने उसपर रखकर खाना खाने, या लिखने पढ़ने और कोई काम करने के लिये रखी जाती है ।
२. दावत का सामन । भोजन की सामग्री ।
संज्ञा
मेज