प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मेच † ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मञ्व]

१. पर्यंक । पलंग ।

२. बेंत की बुनी हुई खाट ।

मेच ‡ ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ मेज़] दे॰ 'मेज' ।

मेच ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] आसाम की एक पहाड़ी जाति ।