मेघमाल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमेघमाल ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] बादलों की घटा । उ॰—माली मेघमाल बनपाल विकराल भटु नीके सब काल सीचैं सुधासार नीर के ।—तुलसी (शब्द॰) ।
मेघमाल ^२ संज्ञा पुं॰
१. रंभा (रमा ?) के गर्भ से उत्पन्न कल्कि के पुत्र का नाम । (कल्किपुराण) ।
२. प्लक्ष द्बीप का एक पर्वत ।
३. एक राक्षस का नाम ।