हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मेघपुष्प संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. इंद्र का घोड़ा ।

२. श्रीकृष्ण के रथ के चार घोड़ों में से एक । उ॰—शैव्य, बलाहक, मेघपुष्प सुग्रीव बाजीरथ ।—गोपाल (शब्द॰) ।

३. वर्षा का जल ।

४. बकरे का सींग ।

५. मोथा मुस्तक ।