हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

मूसलधार कि॰ वि॰ [हिं॰ मूसल+धार] इतनी मोटी धार से, जितना मोटा मूसल होता है । बहुत अधिक वेग से । धारासार । जैसे, मूसलधार पानी बरसना । उ॰—उसने आते ही व्रजमंडल को घेर लिया और गरज गरज बड़ी बड़ी बूदों लगा मूसलधार जल बरसाने ।—लल्लू (शब्द॰) ।