मूल्यांकन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमूल्यांकन संज्ञा पुं॰ [सं॰ मूल्याङ्कन]
१. कीसी वस्तु का मूल्य निर्धा- रित या निश्चित करना ।
२. किसी विशिष्ट क्षेत्र में किसी व्यक्ति अथवा कृति की उपयोगिता एवं महत्व का आकलन करना । उ॰—रहीम हिंदी जगत् के ख्यातिप्राप्त कवि हैं, किंतु अभी तक उनकी काव्यगत विचारधारा का मूल्यांकन नहीं हो पाया था ।—अकबरी॰, पृ॰ ८ ।