प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मुहूर्त संज्ञा पुं॰ [सं॰ मुहूर्त्त]

१. काल का एक नाम । दिन रात का तीसवाँ भाग ।

२. निर्दिष्ट क्षण या काल । समय । जैसे, शुभ मुहूर्त ।

३. १२ क्षण का समय (को॰) ।

४. दो घटी का काल

५. ज्यौतिषी (को॰) ।

६. फलित ज्योतिष के अनुसार गणना करके निकला हुआ कोई समय जिसपर कोई शुभ काम (यात्रा, विवाह) आदि किया याज । क्रि॰ प्र॰—निकलना ।—निकालना ।—देखना ।—दिखलाना ।