प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मुहर्रम संज्ञा पुं॰ [अ॰] अरबो वर्ष का पहला महीना । इसी महीने में इमाम हुसेन शहीद हुए थे । मुसलमानों में येह महीना शोक का माना जाता है । मुहा॰—मुहर्रमी सूरत = रोनी सूरत । मनहूस सूरत । मुहर्रम की पैदाइश होना = मनहूत होना । सदा दुःखी और चिंतित रहना ।