प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मुसलमानी ^१ वि॰ [अ॰] मुसलमान संबंधी । मुसलमान का । जैसे, मुसलमानी मजहब ।

मुसलमानी ^२ संज्ञा स्त्री॰ मुसलमानों कि एक रस्म जिसमें छोटे बालक की इंद्री पर का चमड़ा काट डाला जाता है । बिना यह रस्म हुए वह पक्का मुसलमान नहीं समझा जाता है । सुन्नत ।