विशेषण

  1. कठिन, जटिल

उदाहरण

  1. यह कार्य तो बहुत मुश्किल है।
  2. इस वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना मुश्किल लग रहा है।
  3. इसके चक्कर में मैं ही मुश्किल में आ गया हूँ।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

मुश्किल ^१ वि॰ [अ॰]

१. कठिन । दुष्कर । दुस्साध्य ।

२. जटिल । पेचीदा (को॰) ।

३. बारीक । सूक्ष्म (को॰) ।

मुश्किल ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. कठिनता । दिक्कत । कठिनाई ।

२. मुसीबत । विपति । संकट ।