मुरब्बा

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मुरब्बा ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ मुरब्बह्] चीनी या मिसरी आदि की चाशनी में रक्षित किया हुआ फलों या मेवों आदि का पाक जो उत्तम खाद्य पदार्थों में माना जाता है । क्रि॰ प्र॰—डालना ।—पड़ना ।—बनाना ।

मुरब्बा ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ मुरब्बअ]

१. ऐसा चतुष्कोण जिसके चारो ं भुज बरावर हों ।

२. किसी अंक को उसी अंक से गुणन करने से प्राप्त फल । वर्ग ।

मुरब्बा वि॰ उसी अंक से गुणन द्बारा प्राप्त । वर्गीकृत । जैसे, मुरब्बा गज ।