मुनीम संज्ञा पुं॰ [अ॰ मुनीब ( = नायब रखनेवाला)] १. नायब । मददगार । सहायक । २. साहूकारों का हिसाव किताव लिखनेवाला । यौ॰—मुनीमखाना = वह स्थान जहाँ किसी कोठी के हिसाब किताब लिखनेवाले मुनीम बैठकर काम करें ।