प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मुद्दत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. अबधि । जैसे,—इस हुंड़ी की मुद्दत पूरी हो गइ है । मुहा॰—मुद्दत काटना = योक माल का मूल्य अवधि से पहले देने पर अवधि के वाकी दिनों का सूद काटना (कोठीवाल) ।

२. बहुत दिन । अरसा । जैसे,—मुद्दत के आज आपकी शक्ल दिखाई दी है । यौ॰—मुद्दत दराज बहुत समय । बहुत दिन । मुद्दतेयात = जीवनकाल ।