मुदित ^१ वि॰ [सं॰] हर्षत । आनंदित । प्रसन्न । खुश ।
मुदित ^२ संज्ञा पुं॰ कामशास्त्र के अनुसार एक प्रकार का आलिंगन । नायिका का नायक की बाई ओर लेटकर उसकी दोनों जाँघों के बीच में अपना बायाँ पैर रखना ।