प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मुख्यमंत्री संज्ञा पुं॰ [सं॰ मुख्य मन्दिन्]

१. प्रधान मंत्री ।

२. किसी प्रदेश या प्रांत की विधानसभा में वह मंत्री जो मंत्रि- मंडल का प्रधान होता है । विशेष— स्वतंत्र भारत के आधुनिक संविधान द्वारा समग्र राष्ट्र में प्रधान मंत्री एक रखा गया है । विभिन्न प्रदेशों के मंत्रिमंडल के प्रधान को मुख्य मंत्री कहा जाता है । ये दोनों शब्द क्रमशः अंग्रेजी के प्राइम मिनिस्टर और चीफ मिनिस्टर के अनुवाद है । संस्कृत में मुख्य मंत्री का अर्थ मंत्रियों में प्रधान अर्थात् प्रधान मंत्री ही है । पृथ्वीराज रासी में यह शब्द इसी अर्थ में प्रयुक्त हुआ है ।