मुकर्रर
तय, निश्चित
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
मुकर्रर ^१ क्रि॰ वि॰ [अ॰] दोबारा । फिर से । दूसरी बार । मुहा॰—मुकर्रर सिकर्रर =दूसरी और तीसरी बार फिर । कई बार ।
मुकर्रर ^२ वि॰ [अ॰ मुकरर] जिसका इकरार किया गया हो । जो ठहराया गया हो । तय किया हुआ । निश्चित । जैसे,— इस काम का उनसे सौ रुपया मुकरर हुआ है ।
२. जो तैनात किया गया हो । नियुक्त । जैसे,— किसी आदमी को इस काम पर मुकर्रर कर दो ।
मुकर्रर ^३ क्रि॰ वि॰ अवश्य ही । निस्संदेह ।