प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मुकरना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ मुक्त(=नहीं)+करना] कोई बात कहकर उससे फिर जाना । कही हुई बात से या किए हुए काम से इनकार करना । नटना । जैसे—उनका तो यही काम है; सदा कहकर मुकर जाते हैं । संयो॰ क्रि॰—जाना । पड़ना ।

मुकरना ^२ संज्ञा पुं॰ कहकर मुकर जानेवाला । वह व्यक्ति जो कहे और फिर मुकर जाय ।

मुकरना ^३ क्रि॰ अ॰ [सं॰ मुक्त] मुक्त होना । छूटना ।