मुकद्दम
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनमुकद्दम ^१ वि॰ [अ॰ मुकद्दम]
१. प्राचीन । पुराना ।
२. सर्वश्रेष्ठ ।
३. जरूरी । आवश्यक । क्रि॰ प्र॰—जानना ।—समझना ।
मुकद्दम ^२ संज्ञा पुं॰
१. मुखिया । नेता । उ॰—राजा एक पचीस तिलंगा, पाँच मुकद्दम सो पचरंगा ।—कबीर॰ श॰, भा॰ १, पृ॰ ३२ ।
२. रान का ऊपरी भाग जो कूल्हे से जुड़ा होता है । (कमाई) ।